अपडेट

वैसे रात में सिस्टम अपडेट करना ठीक माना जाता है क्योंकि रात को ज्यादा लोग काम नहीं करते तो इंटरनेट की स्पीड दिन के मुकाबले में तेज होती है

Preeti Pal
May 18, 2023

रात भर ऑन रखना

कंप्यूटर को कभी-कभी रात में अपडेट करने के लिए ऑन रखना गलत नहीं है, लेकिन बिना काम के हमेशा ऑन छोड़ना भी गलत है

आवाज करना

कंप्यूटर को ज्यादा देर तक ऑन रखने से उसमें से आवाज आनी शुरू हो जाती है इससे बचने के लिए रात को शट डाउन बंद करें

गर्म होना

रात पर लैपटॉप को ऑन रखने से वो काफी गर्म हो जाता है इसके लिए आप पूरी तरह से अपने लैपटॉप को बंद कर दें

लाइफ कम होती है

हमेशा अपने डिवाइस को ऑन रखने से डिवाइस की लाइफ भी कम हो जाती है

बिजली बचाओं

रात को सोने से पहले अगर आप अपना सिस्टम बंद कर देते हैं तो लैपटॉप या कंप्यूटर की बैकरी भी ठीक रहती है और इलेक्ट्रिसिटी भी बचती है

खराब मौसम का असर

रात में खराब मौसम के दौरान चमकने वाली बिजली के कारण भी ऑन सिस्टम खराब हो सकते हैं

मशीन डैमेज

कई बार रात में पावर कट की वजह से बार-बार डायरेक्ट बंद होने से लैपटॉप की मशीन डैमेज भी हो जाती है

सिस्टम की लाइफ पर असर

कुछ यूजर लैपटॉप को शट डाउन करने की बजाय कई घंटों तक स्लीप मोड में रखकर ऑन रखते हैं. ऐसा करके आप अपने सिस्टम की लाइफ को कम कर रहे हैं

स्पीड कम होती है

हमारे लैपटॉप में बहुत सारा डेटा होता है रात भर इसे ऑन रखने से लैपटॉप या कंप्यूटर की स्पीड कम हो जाती है

VIEW ALL

Read Next Story