घर से उमस का नामोनिशान मिटा देंगे ये 11 गजब के Tech Tips

Mohit Chaturvedi
Jul 09, 2024

डीह्यूमिडिफायर

कई डिह्यूमिडिफायर में ऐसे स्मार्ट फीचर्स होते हैं जिनकी मदद से आप सही नमी का लेवल सेट कर सकते हैं, रीयल-टाइम में नमी को मॉनिटर कर सकते हैं और अपने स्मार्टफोन ऐप के जरिए इसे रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं.

स्मार्ट थर्मोस्टैट

ये आपके घर के तापमान को सही रखकर घर के अंदर की नमी को कंट्रोल करने में मदद करता है.

एग्जॉस्ट फैन

जहां ज्यादा नमी होती है, जैसे बाथरूम, किचन और कपड़े धोने की जगहों में एग्जॉस्ट फैन लगाएं. ये सीधे तौर पर नमी वाली हवा को बाहर निकाल देते हैं, जिससे कुल नमी कम हो जाती है.

एयर कंडीशनर

एसी में ड्राय मोड को ऑन करके नमी को आसानी से मिनटों में कम किया जा सकता है.

स्मार्ट वेंटिलेशन सिस्टम

ये एनर्जी रिकवरी वेंटिलेटर (ईआरवी) और हीट रिकवरी वेंटिलेटर (एचआरवी) जैसी स्मार्ट वेंटिलेशन सिस्टम एनर्जी बचाते हुए घर के अंदर की हवा को बाहर की हवा के साथ बदलकर नमी को मैनेज करने में मदद करती हैं.

ह्यूमिडिमीटर

ह्यूमिडिमीटर आपके घर में नमी के लेवल को मापता है. डिजिटल ह्यूमिडिमीटर इस्तेमाल करने में आसान होते हैं और आपके स्मार्टफोन पर रीयल-टाइम डेटा दे सकते हैं.

डेसीकेंट पैक

सिलिका जेल या मॉइस्चर अब्जॉर्बर जैसे डेसीकेंट पैक को आप अपनी अलमारी, कैबिनेट और दूसरी बंद जगहों में रख सकते हैं.

वेदर स्ट्रिपिंग और सीलिंग

खिड़कियों और दरवाजों पर वेदर स्ट्रिपिंग लगाकर सील कर दें ताकि बाहर की नम हवा आपके घर में ना आ सके.

दरारों को बंद करें

कहीं पर भी सीलन या दरार हो, तो उन्हें caulk या weather stripping से बंद कर दें. इससे न सिर्फ हवा का रिसाव रुकेगा बल्कि ठंड या गर्मी भी कम बाहर निकलेगी.

पौधे लगाएं

बोस्टन फर्न, स्पाइडर प्लांट और इंग्लिश आइवी जैसे पौधे हवा से नमी सोख लेते हैं. इन पौधों को घर में अलग-अलग जगहों पर लगाएं ताकि वे प्राकृतिक रूप से नमी कम करने में मदद करें.

गटर और नालियों की साफ-सफाई

अपने घर की गटर और नालियों को नियमित रूप से साफ रखें ताकि पानी जमा न हो और रिसकर के दीवारों में न चला जाए. इससे घर के अंदर नमी बढ़ सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story