बारिश में ड्रायर से कैसे जल्दी सुखाएं कपड़े? डालें ये चीज और देखें Magic

Mohit Chaturvedi
Jul 09, 2024

बारिश में कपड़े सुखाना

बारिश के दिनों में कपड़े सुखाना बड़ा चैलेंज साबित होता है. मौसम में नमी रहती है और बिना धूप के कपड़े सुखाना मुश्किल हो जाता है.

वॉशिंग मशीन से ड्राय

वॉशिंग मशीन में कपड़े ड्राय तो हो जाते हैं, लेकिन उस तरीके से नहीं सूख पाते कि उसके तुरंत पहना जा सके.

बारिश में कपड़े जल्दी कैसे सुखाएं

लेकिन आज हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिससे आप बारिश के मौसम में भी कपड़ों को जल्दी सुखा सकते हैं. उसमें एक सबसे यूनिक है. बस एक चीज डालने से ही आपको असर दिखने लगेगा.

सूखा तौलिया

गीले कपड़ों के साथ वॉशिंग मशीन में एक साफ और सूखा तौलिया डाल दें. ये तौलिया गीले कपड़ों का पानी सोख लेगा, जिससे वो तेजी से सूख जाएंगे.

चुने तेज स्पिन

अगर आप वॉशिंग मशीन के ड्रायर में कपड़े सुखा रहे हैं तो उसको फास्ट स्पिन साइकल से ड्राय करें. अगर आपकी मशीन में हीटिंग ऑप्शन भी है तो उसकी भी सही सेटिंग चुनें, ज्यादा गर्म हवा से कपड़े सुखड़ या खराब भी हो सकते हैं.

कम कपड़े डालें

अगर आप बहुत सारे कपड़े धो रहे हैं तो ड्रायर में कम ही कपड़े ड्राय के लिए डालें. इससे कपड़े जल्दी सूख जाएंगे.

Lint Filter को साफ करें

कपड़े सुखाने से पहले लिंट फिल्टर को अच्छे से साफ कर लें. क्योंकि अगर वो गंदा है या नमी बनी हुई है तो कपड़े सूखने में बहुत समय लगेगा.

6 महीने में करें साफ

लिंट फिल्टर को कम से कम 6 महीने में क्लीन करना चाहिए. इसको गर्म पानी से अच्छे से धोएं.

मशीन को रखें क्लीन

वॉशिंग मशीन का काम हो जाने के बाद उसको प्लग से हटाकर सूखे कपड़े से अच्छे से साफ करें. अगर अंदर धूल या गंदगी जमा हो गई तो अगली बार धोने में परेशानी आ सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story