ये हैं वो 5 आविष्कार जिन्होंने जमा रखी है दुनिया में भारत की धाक

Pooja Attri
Aug 21, 2023

आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल सभी लोग कर रहे हैं, लेकिन बहुत से लोगों को नहीं पता होगा कि इंटरनेट से जुड़े आविष्कारों में भारतीयों का बहुत बड़ा योगदान है.

अगर भारतीय ये आविष्कार नहीं करते, तो शायद आज जिस इंटरनेट और उससे जुड़ी चीजों का हम इस्तेमाल कर रहे हैं, शायद उनका अस्तित्व ही नहीं होता.

ईमेल

ये एक वर्चुअल आईडी होती है. इसका आविष्कार भारतीय वैज्ञानिक VA Shiva Ayyadurai ने किया था, जो कि भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक थे.

USB

भारतीय वैज्ञानिक अजय वी भट्‌ट ने मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाला USB पोर्ट का आविष्कार किया था.

वायरलेस संचार तकनीक

रेडियो कनेक्टिविटी तरंगों का आविष्कार भारतीय वैज्ञानिक सर जगदीश चंद्र बोस ने किया था, जिसके दम पर ही मोबाइल, कॉडलेस और वॉकी-टॉकी काम करते हैं.

यूपीआई

यूपीआई को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई की तरफ से विकसित किया गया है.

ऑप्टिकल फाइबर

इंटरनेट की फास्ट कनेक्टिविटी के लिए ऑप्टिकल फाइबर बहुत जरूरी है, इसका आविष्कार पंजाब के मोगा में जन्मे भौतिक वैज्ञानिक नरिंदर सिंह की कंपनी ने की थी.

VIEW ALL

Read Next Story