क्या है मोबाइल की बैटरी चार्ज करने का सही समय? ऐसा करने पर चलने लगेगी ज्यादा

Ritika
Aug 22, 2023

खत्म हुए भी उसे चार्ज

कई लोग फोन को कई बार चार्ज कर देते हैं बिना खत्म हुए भी उसे चार्ज करते हैं.

मोबाइल यूज

वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो मोबाइल को चलाते समय भी मोबाइल यूज करते हैं जो बेहद ही खतरनाक हो सकता है.

आखिर सही समय क्या

आपको बताते हैं मोबाइल को चार्ज करने का आखिर सही समय क्या होता है किस समय करना ही चाहिए.

ये चीजें ना करें

मोबाइल आपका पूरा 0 हो जाता है उसके बाद आप मोबाइल को चार्ज करते हैं तो ये चीजें आपको नहीं करनी है.

सारा समय चार्ज नहीं

अपने मोबाइल को जितना हो कम से कम ही चार्ज करें ना कि अपने मोबाइल को सारा समय चार्ज करें.

अधिक चार्ज करना महंगा

जब भी आप अपने मोबाइल को चार्ज कर रहें हैं तो याद रखें कि उसमें पहले से ही थोड़ी बैटरी हो.

100% चार्ज ना करें

अपने मोबाइल को पूरी तरह के 100% चार्ज ना करें इससे ज्यादा करने पर चार्ज अधिक नहीं चालेगा.

95 तक चार्ज

आप अपने मोबाइल को कम से कम आप 95 तक चार्ज कर सकते हैं इससे मोबाइल अधिक चालेगा.

फोन खराब नहीं होगा

अगर आप अपने फोन को 95 तक चार्ज करते हैं तो आपका फोन खराब भी नहीं होगा ना ही बैटरी जल्दी खत्म होगी.

VIEW ALL

Read Next Story