स्कूबा डाइविंग

स्कूबा डाइविंग एक अंडरवाटर स्पोर्ट है. कई लोगों को स्कूबा डाइविंग बहुत पसंद होती है. इससे आप पानी से अंदर जाकर बहुत ही अच्छा एक्सीरियंस ले सकते हैं.

Raman Kumar
Mar 03, 2024

टेक गैजेट्स

स्कूबा डाइविंग करते समय कुछ टेक गैजेट्स आपके बहुत काम आ सकते हैं. ये गैजेट्स आपको अंडरवाटर नेविगेशन में मदद करेंगे. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

डाइव कंप्यूटर

स्कूबा डाइवर के लिए ये डिवाइस बहुत ही महत्वपूरण होता है. इस डिवाइस की मदद से आप गहराई, टाइम, नाइट्रोजन लेवल को मॉनिटर कर सकते है.

अंडरवाटर कैमरा

अंडरवाटर कैमरा की मदद से आप पानी के अंदर बेहतरीन फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे. इसकी मदद से आप पानी के अंदर वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे.

डाइव लाइट

डाइव लाइट पानी के अंदर विजिबिलिटी को बढ़ाती है. इसकी मदद से पानी के डाइविंग करते हुए अंदर आप उन जगहों पर कर सकते हैं जहां रोशनी कम हो.

अंडरवाटर कम्यूनिकेशन डिवाइस

इसका इस्तेमाल करके आप पानी के अंदर डाइव करते समय आसानी से दूसररों से बात कर पाएंगे. यह काफी काम का गैजेट है.

डाइव वॉच

डाइव वॉच की मदद से आप पानी के अंदर डाइव टाइम, डेप्थ जैसी महत्वपूर्ण जानकारी ले सकते हैं.

अंडरवाटर स्कूटर

अंडरवाटर स्कूटर को डाइवर प्रोपल्शन व्हीकल (DPV) के नाम से भी जाना जाता है. इसकी मदद से आप पानी के अंदर ज्यादा तेजी से घूम पाएंगे.

अंडरवाटर जीपीएस ट्रैकर

इस गैजेट की मदद से आप पानी के अंदर अपने रूट को आसानी से मार्क कर पाएंगे और आसानी से नेविगेट भी कर पाएंगे.

अंडरवाटर मेटल डिटेक्टर

अंडरवाटर मेटल डिटेक्टर पानी के अंदर मेटल को ढूंढने में मदद करता है. इसकी मदद से आप पानी के अंदर मेटल की चीजों को आसानी से ढूंढ पाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story