शोर में भी सामने वाले को मिलेगी सिर्फ आपकी आवाज, Galaxy F15 के टॉप फीचर्स

Mohit Chaturvedi
Mar 04, 2024

Samsung ने भारत में F सीरीज का नया फोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Galaxy F15 5G है.

Samsung Galaxy F15 5G, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले दो मॉडल में उपलब्ध है. फोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है.

इस फोन में 90Hz AMOLED स्क्रीन है और ये MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर चलता है.

हम आपको Galaxy F15 5G के बारे में 5 फीचर्स बताएंगे, जो किफायती फोन में बहुत कम देखने को मिलते हैं.

बैटरी

Galaxy F15 5G में 6000mAh की दमदार बैटरी मिलती है. जिसे कंपनी के दावे के अनुसार एक बार चार्ज करने पर दो दिन चलाया जा सकता है.

डिस्प्ले

Galaxy F15 5G में सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है, इस सेग्मेंट में ज्यादातर फोन्स में LCD डिस्प्ले ऑफर किया जाता है.

OS और सिक्योरिटी अपडेट

Galaxy F15 5G में 4 साल का ओएस और 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है.

वॉयस फोकस

फोन में वॉयस फोकस ऑन फीचर भी मिलता है. मान लीजिए आप थियेटर या फिर किसी शोर में हैं और कॉल आता है तो यह फीचर ऑन होते ही सिर्फ आपकी आवाज को ही सामने वाले तक पहुंचाता है.

डिजाइन

फोन में सिग्नेचर गैलेक्सी डिजाइन मिलता है, जो काफी पॉपुलर है. पीछे से दिखने में यह फ्लैगशिप S24 जैसा नजर आता है.

VIEW ALL

Read Next Story