AC ने फिर मचाई तबाही! हो सकते हैं ब्लास्ट के ये 8 कारण

Mohit Chaturvedi
May 30, 2024

नोएडा के फ्लैट में आग

नोएडा के सेक्टर 100 के Lotus Boulevard society के फ्लैट में भीषण आग लगी.

Split AC की वजह से विस्फोट

नोएडा के चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि स्प्लिट एसी की वजह से विस्फोट हुआ. आइए जानते हैं किन कारणों की वजह से स्प्लिट एसी के आउटलेट में आग लग सकती है.

तारों में खराबी

पुराने, डैमेज्ड, या ढीले तारों में चिंगारी या आग लग सकती है, जिससे विस्फोट हो सकता है.

ओवरलोडेड सर्किट

जब एक सॉकेट में बहुत ज्यादा डिवाइस को प्लग किया जाता है, तो यह ज्यादा गरम हो सकता है और विस्फोट हो सकता है.

शॉर्ट सर्किट

जब दो तार आपस में जुड़ जाते हैं, तो यह चिंगारी और आग पैदा कर सकता है, जिससे विस्फोट हो सकता है.

ढीला प्लग

यदि प्लग सॉकेट में ढीला है, तो यह चिंगारी पैदा कर सकता है, जिससे आग लग सकती है और विस्फोट हो सकता है.

डैमेज सॉकेट

यदि सॉकेट डैमेज या जल गया है, तो यह चिंगारी और आग पैदा कर सकता है, जिससे विस्फोट हो सकता है.

रेफ्रिजरेंट लीक

यदि एसी यूनिट में रेफ्रिजरेंट लीक होता है, तो यह आग या विस्फोट का कारण बन सकता है.

अधिक गरम होना

यदि एसी यूनिट ज्यादा गरम हो जाती है, तो यह इलेक्ट्रिकल कॉम्पोनेंट्स को पिघला सकती है और विस्फोट हो सकता है.

इलेक्ट्रिकल फॉल्ट

एसी यूनिट में इलेक्ट्रिकल फॉल्ट भी चिंगारी और आग पैदा कर सकती है, जिससे विस्फोट हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story