Facebook Messenger पर भेजे हुए मैसेज को कैसे एडिट करें? यहां जानें इसका प्रोसेस

Raman Kumar
May 30, 2024

App खोलें

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Facebook Messenger ऐप खोलें.

चैट में जाएं

फिर होम स्क्रीन पर उस चैट में जाएं, जिसमें आप भेजे हुए मैसेज को एडिट करना चाहते हैं.

यहां क्लिक करें

इसके बाद उस मैसेज पर देर तक टैर करें, जिसे आप एडिट करना चाहते हैं.

मेन्यू

ऐसा करने पर आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एक मेन्यू खुल जाएगा, जिसमें कई ऑप्शन होंगे.

यहां क्लिक करें

आपको इस मेन्यू में Edit ऑप्शन पर क्लिक करना है.

एडिट

इसके बाद आप उस मैसेज को एडिट कर पाएंगे.

कन्फर्म करें

मैसेज को एडिट करने के बाद कन्फर्म करें. इसके बाद आपका एडिट किया हुआ मैसेज चला जाएगा.

मार्क

एडिट करने के बाद मैसेज के नीचे Edited का मार्क आ जाएगा, जो यह बताएगा कि मैसेज को बदला गया है.

टाइम

आप मैसेज भेजने के बाद 15 मिनट तक उसे एडिट कर सकते हैं. इसके बाद मैसेज एडिट नहीं होगा.

फीचर

यह फीचर सिर्फ Android और iOS स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही है. कंप्यूटर पर फिलहाल यह फीचर नहीं मिल रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story