AC की गैस कम तो नहीं हो गई? ऐसे चुटकियों में करें पता

Mohit Chaturvedi
Jun 21, 2024

बढ़ गई गर्मी

भारत में दिल्ली सहित कई राज्यों में भयानक गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोग एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं.

मेंटेनेंस भी जरूरी

गर्मी में एयर कंडीशनर ज्यादा चलता है, ऐसे में उसकी मेंटेनेंस भी ज्यादा करनी होती है.

AC Gas

कई बार एसी कम ठंडा करता है तो हमें मैकेनिक को बुलाना पड़ता है. तब पता चलता है कि एसी की गैस खत्म या कम हो गई है.

खुद कर सकते हैं चेक

लेकिन कोई टेक्नीक है, जिससे हम खुद पता कर सकें कि एसी में गैस खत्म हुई या नहीं.

देखें कूलिंग

सबसे आसान तरीका है कि एसी की सबसे पहले कूलिंग चेक की जाए.

ऐसे करें पता

अगर एसी में कूलिंग प्रोपर नहीं मिल रही है तो वो ह्यूमिडिटी को अच्छी तरह से कम नहीं कर पाता है. अगर ऐसा हो रहा है तो समझ जाइए गैस कम या खत्म हो चुकी है.

आती है ऐसी आवाज

अगर एसी में गैस खत्म हो गई है तो चलते समय उसमें बबलिंग की आवाज आती है. यह गैस खत्म होने का इंडीकेशन होता है.

कंप्रेसर से भी करें पता

असर एसी में गैस खत्म हो गई है तो इसका पता कंप्रेसर से भी चल सकता है.

कैसे करें पता

अगर कंप्रेसर ऑन या ऑफ होने में समय लगा रहा है तो समझ जाइए गैस खत्म हो गई है.

VIEW ALL

Read Next Story