बेमौसम बरसात में AC चलाना चाहिए या नहीं? खत्म करें कंफ्यूजन

Mohit Chaturvedi
Jun 24, 2024

बारिश से बढ़ी उमस

दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में बेमौसम बरसात पड़ रही है, जिससे घरों में उमस पड़ रही है. ऐसे में एसी चलाने की जरूरत पड़ जाती है.

बारिश में एसी चलाना चाहिए या नहीं?

अब सवाल है कि बारिश में एसी चलाना चाहिए या नहीं. अधिकतर लोगों को इसमें कंफ्यूजन रहता है.

हल्की बारिश में ठीक

अगर बारिश हल्की है तो एसी को 24 या 25 डिग्री पर चलाना सही रहता है. इतनी बारिश में एसी चलाने में कोई दिक्कत नहीं है.

आंधी में चलाएं या नहीं?

अगर तेज बारिश या फिर आंधी चल रही है तो एसी को बंद कर देना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि चलाने से शॉर्ट सर्किट या वायरिंग में परेशानी हो सकती है.

कराते रहें सर्विसिंग

लेकिन ऐसा पक्के से होगा, वो जरूरी नहीं है. डिपेंड करता है कि एसी कितना पुराना है या फिर उसकी सर्विसिंग हुई है या नहीं.

आउडोर यूनिट का रखें ध्यान

अगर आप स्प्लिट एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आउटडोर यूनिट को साफ रखें. अधिकतर आउटडोर यूनिट में चिड़िया अपना घोसला बना लेती हैं. ऐसे में उसको साफ रखें.

आउडोर यूनिट में न लगाएं कवर

अगर आपने आउटडोर यूनिट को कवर से हाइड किया है तो उसको तुरंत हटा लें, क्योंकि आउटडोर यूनिट को ऐसे तैयार किया जाता है कि उसको पूरी तरह से वेंटिलेशन मिले.

लगा सकते हैं शेड

अगर आप आउटडोर यूनिट को बारिश से बचाना चाहते हैं तो शेड लगवा सकते हैं. इससे डायरेक्ट बारिश उस पर नहीं पड़ेगी और यूनिट भी खराब नहीं होगी.

कराते रहें सर्विसिंग

अगर आप चाहते हैं कि आपका एसी लंबे समय तक चले तो उसकी सर्विसिंग कराते रहें.

VIEW ALL

Read Next Story