कम बिजली में जबरदस्त ठंडक देगा AC! बस ध्यान रखें ये 6 Tips

Mohit Chaturvedi
Jun 05, 2023

गर्मी में घंटों चलने के बाद भी ज्यादा बिल का बिल नहीं आएगा. आपको आगे दिए टिप्स को फॉलो करने की जरूरत है.

कमरे की लाइट करें बंद

बल्ब और ट्यूबलाइट चालू रहने से गर्मी पैदा होती है. अगर जरूरत न हो तो उसे बंद कर दें. यह न सिर्फ जल्दी ठंडक देती है बल्कि बिजली की भी कम खपत करेगा.

बीच में न लाने दें कोई फर्नीचर

AC और आपके बीच कुछ भी नहीं होना चाहिए. अपने फर्नीचर को इस तरह सेट करें कि वो बीच में न आने पाए.

दरवाजे और खिड़कियों को करें बंद

जब एसी चालू हो तो ठंडी हवा कमरे के बाहर न जाए. दरवाजों को बार-बार खोलने और बंद करने से बचने में मदद मिलती है और यह शीतलन प्रभाव को अत्यधिक बढ़ावा देता है.

पंखे को करें चालू

एसी ऑन करने के बाद पंखे को भी चला देना चाहिए. कम स्पीड में चलाने से एसी की हवा पूरे कमरे में सर्कुलेट हो जाएगा.

साफ-सफाई करते रहें

अगर आपका एसी लगातार ऑन रहता है तो समय रहते सर्विस कराएं.

ज्यादा धूल फिल्टर को ब्लॉक कर सकती है. इससे ठंडी हवा नहीं मिल पाती है.

समय पर सफाई कराने से ठंडी हवा मिलती रहती है.

अगर एसी ठंडी हवा नहीं दे रहा है तो खुद से कुछ न करें. इंजीनियर को बुलाएं और उससे ठीक कराएं.

VIEW ALL

Read Next Story