क्या CCTV कैमरा घर के अंदर लगाना चाहिए? यहां जान लीजिए

Mohit Chaturvedi
Sep 11, 2023

CCTV आ रहे चलन में

CCTV कैमरे का चलन काफी बढ़ गया है. सिक्टोरिटी के लिए लोग घरों में CCTV कैमरा लगवा रहे हैं.

बेडरूम के लिए CCTV सही है या नहीं?

कई लोग ऐसे हैं जो CCTV कैमरे का इस्तेमाल करते हैं. लोग मेड गेट की बजाय हॉल या फिर बेडरूम में CCTV कैमरा लगा लेते हैं. लेकिन क्या यह सही है?

फायदे भी नुकसान भी

घर के अंदर CCTV कैमरे लगाने के कई नुकसान और कई फायदे भी हैं. लेकिन आपको समझना होगा कि आप इसे क्यों लगवाना चाहते हैं.

बच्चों को देखने के लिए

अधिकतर लोग बच्चों की निगरानी के लिए घर के अंदर CCTV लगवाते हैं. उसके लिए यह ठीक है. लेकिन नॉर्मल सिक्योरिटी चाहते हैं तो मेन डोर पर ही लगवाएं.

नुकसान भी हैं

घर के अंदर CCTV लगवाने के कई नुकसान भी हैं. यह आपकी प्राइवेसी में दखल देता है. आप जो भी करेंगे वो सबकुछ रिकॉर्ड होगा.

सबकुछ करेगा रिकॉर्ड

आप अपने बेडरूम में क्या कर रहे हैं, यह सबकुछ सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्ड कर लेगा. सारे प्राइवेट मोमेट्स कैमरे में रिकॉर्ड हो जाएंगे.

हैक होने का खतरा

अगर कोई कैमरे को हैक कर लेता है तो उसको एक्सेस मिल जाएगा. फायदा उठाकर हैकर ब्लैकमेल कर सकता है.

इन चीजों का रखें ध्यान

अगर आप अंदर सिक्योरिटी कैमरे को यूज कर रहे हैं तो याद रखें कि वो सही पोजीशन पर हो.

कहां करें सेट?

अगर आप CCTV कैमरे को लगवाना चाह रहे हैं तो उसको मेन गेट के ऊपर सेट करें. इससे पता चल जाएगा कि कौन घर के अंदर दाखिल हो रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story