Apple event 2023: भारत में कितने बजे लॉन्च होगा iPhone 15, यहां देखें Live Stream

Mohit Chaturvedi
Sep 12, 2023

iPhone 15 series Launch

Apple आज यानी 12 सितंबर को iPhone 15 series को लॉन्च करने वाला है.

More Products Launch

आईफोन 15 के अलावा और भी कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जाएगा.

Apple event 2023 Time

Apple रात 10:30 बजे अपने "वंडरलस्ट" इवेंट के दौरान अपनी नई iPhone 15 सीरीज की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

iPhone 15 Live Stream

जो लोग इवेंट देखने में रुचि रखते हैं वे Apple के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जाकर इवेंट को लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं.

iPhone 15 Lineup

इस सीरीज में चार मॉडल्स (iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max) पेश होंगे.

iPhone 15 Dynamic Island

रिपोर्ट्स की मानें तो ऐप्पल इस साल सभी आईफोन 15 मॉडल्स के साथ डायनेमिक आइलैंड लाएगा.

iPhone 15 USB-C charge

कहा जाता है कि सभी मॉडलों में USB-C चार्ज की सुविधा हो सकती है. हुड के नीचे, एक शक्तिशाली नई A17 बायोनिक चिप प्रो मॉडल और A16 को स्टेंडर्ड मॉडल में चलाएगी.

Apple Watch 9

उम्मीद है कि ऐप्पल ऐप्पल वॉच सीरीज 9 के एक नए सेट की घोषणा करेगा, जो मौजूदा सीरीज 8 का उत्तराधिकारी होगा.

Apple Watch Ultra 2023

आप ऐप्पल वॉच अल्ट्रा का एक अपडेटेड एडीशन देखने की भी उम्मीद कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story