क्या होती है AC की Expiry Date? पुराना चलाने वाले हो जाएं सावधान
Mohit Chaturvedi
Jun 24, 2024
गर्मी में एसी ने दी राहत
इस बार भारत में तगड़ी गर्मी पड़ी. इस गर्मी से बचने के लिए लोगों ने ऐसी का सहारा लिया. इस गर्मी में कूलर भी फेल हो गए.
गर्मी की एक्सपायरी डेट
कई घरों में सालों से एसी चल रहे हैं. लेकिन आपको पता है कि एसी की भी एक्सपायरी डेट होती है. जी हां, एक समय आता है, जब एसी को बदलने की जरूरत पड़ जाती है.
आने लगती हैं परेशानियां
लोग एसी लगाने के बाद भूल जाते हैं कि उसको बदलना भी है. छोटी-मोटी परेशानियों को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन असल में ये एसी बदलने के संकेत होते हैं. बाद में फिर सी गर्म हवा फेंकने लगता है और परेशानी बढ़ जाती है.
कितनी होती है एसी की उम्र
अधिकतर एसी कंपनियां कंप्रेसर पर 9 साल की वारेंटी देती हैं और कंप्रेसर की वजह से ही एसी में ब्लास्ट या फिर कोई अलग परेशानी आती है. ऐसे में कहा जाता है कि 10 से 12 साल के बीच में एसी को बदल देना चाहिए.
पुराना एसी मतलब ज्यादा खर्चा
एसी अगर पुराना हो जाता है तो वो बार-बार सर्विसिंग मांगता है. इसके अलावा बिजली भी ज्यादा खपत करता है.
लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला बेस्ट
हर साल नए-नए तरह के एसी आते हैं. नई टेक्नोलॉजी भी आ जाती है. ऐसे में पुराने एसी को निकालकर नई टेक्नोलॉजी के एसी से रिप्लेस कर सकते हैं.
पुराने एसी खराब भी होते हैं
पुराने एसी में छोटी सी परेशानी भी बड़ा रूप ले लेती हैं. वो बार-बार रिपेयर मांगता है, ऐसे में नया लगवाने की जरूरत पड़ती है.
लीक हो सकती है गैस
पुराने एसी में गैल लीक होने की परेशानी भी आम हो जाती है. ऐसे में हर सीजन में गैस भरवाने की जरूरत पड़ती है, ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से यह खतरनाक साबित हो सकता है.
आती हैं अजीब आवाजें
अगर एसी पुराना हो जाता है तो उसमें से बदबू और अजीब आवाजें आने लगती हैं. इससे बड़ी समस्या हो सकती है.