लॉन्चिंग से पहले ही लीक हुए iPhone 16 Pro Max के शानदार फीचर्स, जानते ही कर लेंगे एडवांस बुकिंग

Zee News Desk
Sep 06, 2024

It's Glowtime

Apple अगले हफ्ते It's Glowtime इवेंट का आयोजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यहां पूरी लाइनअप में बड़े अपग्रेड मिल सकते हैं.

6.9 इंच की स्क्रीन

अफवाहों की माने तो iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन होगी जो इसे अब तक का सबसे बड़ा iPhone होने वाला है.

बैटरी

iPhone 16 में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी मिलने वाली है जो आपको लंबी बैटरी लाइफ देगा.

अफवाह

अफवाह है कि Apple iPhone 16 Pro Max में टाइटेनियम फ्रेम होगा. इसका मक्सद iPhone 15 Pro Max की तुलना में ज्यादा शानदार दिखना है.

Colour Options

iPhone 16 Pro Max में नए रंग शामिल किए जाने की उम्मीद है जो बाकी आईफोन्स के मुकाबले ज्यादा अच्छा लुक देगा.

48 मेगापिक्सल

iPhone 16 में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस की सुविधा होने की भी अफवाह है जो आईफोन के फोटोग्राफी को और बेहतरीन बनाएगा.

बटन

iPhone 16 में एक नया कैप्चर बटन शामिल होने का अनुमान है जो फोटो और वीडियो लेना आसान बना सकता है.

A18 pro चिप

iPhone 16 pro max में A18 pro चिप आने की उम्मीद है. ये चिप गेमिंग और AI के नए अनुभव के लिए दिया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story