इन मामलों में Airpods 3 को धूल चटा देगा Airpods 4, म्यूजिक क्वॉलिटी सुनकर हो जाएंगे दीवाने

Zee News Desk
Sep 10, 2024

Apple ने अपने नए Airpods 4 को लांच कर दिया है, जिसको लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है.

आज इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Airpods 3 से कितना अलग होगा Airpods 4.

साउंड क्वालिटी

Airpods 4 में बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए H2 चिपसेट के साथ लाया गया है. जबकि Airpods 3 में H1 चिपसेट मिलता है.

इसके अलावा Airpod 4 को 100 फीसदी फाइबर मैटेरियल से बनाया गया है.

नॉइज कैंसिलेशन

Airpods 4 एप्पल के ANC फीचर्स के साथ आएगा जो. जो कि Airpods 3 से बेहतर नॉइज कैंसिलेशन प्रदान करेगा.

बैटरी लाइफ

Airpods 4 30 घंटे की बैट्री लाइफ के साथ आता है. जबकि Airpods 3 का बैट्री लाइफ कम है

Airpods 4 को दो वैरिएंट के साथ एक ANC फीचर्स और एक ANC के बिना आता है.

Airpods 4 ANC की कीमत 17900 रुपये के करीब है, जबकि Airpods 4 की कीमत 12900 के लगभग है.

VIEW ALL

Read Next Story