Geyser के साथ सर्दियों में ना करें ये गलतियां, किसी भी वक्त हो सकता है बम की तरह ब्लास्ट!

Vineet Singh
Dec 09, 2023

कभी भी गीजर को ज्यादा गर्म जगह पर नहीं इंस्टॉल करवाना चाहिए

गीजर को सिर्फ ऐसी जगह पर ही लगाना चाहिए जहां पर अच्छी तरह से वेंटिलेशन हो

गीजर को ब्रेक लेकर दोबारा इस्तेमाल करना चाहिए

कभी भी गीजर में डुप्लीकेट पार्ट्स इस्तेमाल नहीं करवाने चाहिए

गीजर की वायरिंग अगर खराब हो तो इसे तुरंत ही रिपेयर करवाना चाहिए

जब तक गीजर में पानी न हो इस ऑन करने से बचना चाहिए

गीजर को हमेशा ऊंचाई पर लगवाना चाहिए

कभी भी गीजर को सरफेस के पास नहीं लगवाना चाहिए

समय-समय पर गीजर की सर्विसिंग करवाते रहनी चाहिए

VIEW ALL

Read Next Story