वो किताबें जिसने एक इंजीनियर Elon Musk को बनाया अरबपति, कई कंपनियों के बने मालिक

Zee News Desk
Aug 30, 2024

Tesla

Elon Musk को कौन नहीं जानता. Tesla, Space X और X के पीछे उनकी ही सोच है.

बिजनेस

Elon Musk बिजनेस की दुनिया में न सिर्फ जाने-माने बल्कि सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं.

महत्वाकांक्षी Musk

मंगल ग्रह पर जाना हो या AI के विकास की बात हो Musk हमेशा ही अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्यों के लिए जाने जाते हैं.

लगाव

लेकिन बहुत सारे लोग ये नहीं जानते कि उनकी यात्रा पढ़ने के प्रति उनके लगाव, खासकर की विज्ञान की किताबों से जुड़ी हुई है.

अजीब बच्चे

मस्क को पढ़ने के प्रति आकर्षण बचपन से ही था. शर्मीले और सामाजिक रूप से अजीब बच्चे के रूप में पहचान वालो Musk को किताबों में सुकून मिलता था.

The Moon Is a Harsh Mistress

ये साइंस फिक्शन किताब है जो AI और Technology के उपर लिखी गई है.

Foundation

रोबोटिक्स, मैथ और सभ्यता के भविष्य के उपर लिखी गई किताब हो जो Elon Musk के लिए प्रेरणा रही है.

The Hitchhiker's Guide to the Galaxy

यह किताब जीवन के अर्थ और ब्रह्मांड की प्रकृति के ऊपर है. मस्क के किशोरावस्था में इस किताब ने उनका बहुत साथ दिया है.

VIEW ALL

Read Next Story