क्या पी सकते हैं गीजर से निकला गर्म पानी?

Mohit Chaturvedi
Oct 20, 2023

ठंड में गीजर की पड़ती है जरूरत

ठंड के सीजन में गीजर का इस्तेमाल गर्म पानी के लिए किया जाता है. नहाने या कपड़े धुलने में पानी को गर्म करने के लिए गीजर की जरूरत पड़ती है.

खाने में इस्तेमाल कर सकते हैं गीजर का गर्म पानी?

लेकिन मन में सवाल उठता है कि गीजर के गर्म पानी को चाय, कॉफी या फिर मैगी बनाने के लिए यूज में लाया जा सकता है?

उबालने से पीने लायक हो जाता है पानी

माना जाता है कि पानी को उबालने से साफ हो जाता है और पीने लायक हो जाता है.

वॉटर हीटर का गर्म पानी

नूडल्स या कॉफी बनाते समय लोग सोचते हैं कि वॉटर हीटर के नल से गर्म पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

क्या पी सकते हैं गर्म पानी?

वॉटर हीटर या गीजर से निकलने वाले पानी का पीने में उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. क्योंकि यह प्यूरिफाई नहीं होता है.

स्वाद हो जाता है खराब

गीजर सिर्फ पानी गर्म करता है. ऐसे में पानी के कंपोजीशन में बदलाव हो सकते हैं. पानी में ऑक्सीजन होता है, जिससे स्वाद खराब हो जाता है. इसमें हानिकारक नाइट्राइट का निर्माण भी हो सकता है.

बता दें, वॉटर हीटर 49 डिग्री तक पानी को गर्म कर सकता है. लेकिन पीने योग्य नहीं. खराब पानी को उबालने की जरूरत होती है, तभी उसे पीया जा सकता है. लेकिन गीजर सिर्फ टंकी से निकले ठंडे पानी को गर्म करता है.

स्टोरेज हीटर नीचे की तरफ मिनरल की एक परत बना देते हैं. ऐसा खासकर हार्ड वाटर वाली जगहों पर होता है.

इसके अलावा गर्म पानी जंग को जन्म देता है. पानी में कॉपर, आयरन, निकल और जिंक को अधिक आसानी से घोल देता है. यानी पानी में मेटल के अंश पाए जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story