इस वक्त फोन चार्ज करने से लंबी चलती है बैटरी

Mohit Chaturvedi
Jul 17, 2023

आमतौर पर, लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि मोबाइल फोन को कब चार्ज करना चाहिए ताकि उसकी बैटरी लंबे समय तक चले.

चार्ज करें जब बैटरी होने वाली हो

अगर आपकी बैटरी 20-30% के बीच है, तब इसे चार्ज करना आपके लिए बेहतर होगा.

आप अपने फोन को नियमित रूप से 20-80% के बीच रखने का प्रयास कर सकते हैं.

अधिक चार्ज न करें

आपको अधिकतम बैटरी लाइफ के लिए अधिक चार्ज करने से बचना चाहिए.

100% तक चार्ज करने की बजाय, आप 80-90% तक ही चार्ज करें ताकि बैटरी जल्दी चार्ज न हो जाए.

ओवरचार्ज से बचें

चार्ज करते समय अपने फोन को निगरानी में रखें और ओवरचार्जिंग से बचें.

जब आपका फोन 100% तक चार्ज हो जाए, तो तुरंत चार्जर को निकालें.

नियमित रूप से रीस्टार्ट करें

अपने फोन को नियमित रूप से रीस्टार्ट करना बैटरी की लाइफ को बढ़ाने में मदद कर सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story