इस App पर 655 रुपये में मिल रही 8,000 की फ्लाइट, ऐसे करें बुक

Raman Kumar
Jul 29, 2024

महंगी टिकट

फ्लाइट की टिकट्स ट्रेन और बस की तुलना में थोड़ी महंगी होती है.

रेल या बस

इसलिए ज्यादातर लोग रेल या बस से यात्रा करना पसंद करते हैं.

सस्ती फ्लाइट

लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि फ्लाइट टिकट बस या ट्रेन जितनी कीमत या उससे भी कम में मिल रही हो.

फ्लाइट टिकट

आज हम आपको एक ऐसी ही फ्लाइट टिकट के बारे में बताते हैं, जिसका किराया बहुत ही कम है.

किराए की जांच

हमने अमेजन ऐप के जरिए खुद इस फ्लाइट के किराए की जांच की और पाया कि यह सचमुच 655 रुपये में उपलब्ध है.

फ्लाइट

हम आपको जिस फ्लाइट के बारे में बताने जा रहे हैं वो अलायंस एयर की फ्लाइट है और यह गुवाहाटी और शिलांग के बीच उड़ती है.

किराया

आमतौर पर इन दोनों शहरों के बीच फ्लाइट का किराया आठ हजार रुपये से भी ज्यादा होता है.

400 रुपये

लेकिन, कुछ दिनों के लिए इन दोनों शहरों के बीच फ्लाइट का किराया 400 रुपये हो जाता है.

फीस

355 रुपये की कन्वीनियंस फीस जोड़कर यह किराया 755 रुपये हो जाता है.

कूपन कोड

इसके बाद 100 रुपये का कूपन कोड इस्तेमाल करने से यह किराया 655 रुपये हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story