Jio, Airtel नहीं... सबसे सस्ता रिचार्ज देकर ये कंपनी बनी सबकी Boss

Mohit Chaturvedi
Dec 19, 2024

फायदे में BSNL

Jio, Airtel और Vi ने अपने प्लान्स को महंगा होने से BSNL को बहुत फायदा हुआ है.

BSNL से जुड़ रहे ग्राहक

प्लान्स महंगे होने के कारण लोग प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को छोड़कर BSNL से जुड़ रहे हैं. पिछले चार महीनों में BSNL में लाखों ग्राहक जुड़ गए हैं.

BSNL की तरफ किया रुख

ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL के साथ पिछले 4 महीने में रिकॉर्ड यूजर्स जुड़े हैं.

Jio को हुआ काफी नुकसान

प्लान्स महंगे करने का नुकसान सबसे ज्यादा मुकेश अंबानी की जियो कंपनी को हुआ है.

लाखों यूजर्स ने छोड़ा जियो

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो के करीब 1 करोड़ यूजर्स कम हो गए हैं.

BSNL के सबसे सस्ते रिचार्ज

सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स की बात करें तो BSNL टॉप पर बैठा है. वो 99 और 107 रुपये वाला प्लान दे रहा है, जिससे लोगों को फायदा हो रहा है.

BSNL Rs 99 Plan

बीएसएनएल के 99 रुपये वाले प्लान में 22 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 1.5GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं.

BSNL Rs 107 Plan

बीएसएनएल के 107 रुपये वाले प्लान में 3GB डेटा मिलता है. इसके अलावा 200 मिनट की लोकल, STD और रोमिंग कॉलिंग मिलती है.

55 लाख यूजर्स ने कराया पोर्ट

BSNL ने X पर ट्वीट कर बताया है कि पिछले 4 महीने में BSNL ने ऐसे 55 लाख यूजर्स जोड़े हैं, जो पोर्ट कराकर आए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story