लैपटॉप पर WhatsApp को कैसे करें लॉक, जान लें इसका तरीका

Raman Kumar
Dec 18, 2024

व्हाट्सऐप वेब खोलें

सबसे पहले अपने लैपटॉप पर WhatsApp वेब खोलें.

लॉग इन करें

इसके बाद अपने स्मार्टफोन से क्यूआर कोड स्कैन करके लॉग इन करें.

सेटिंग्स में जाएं

इसके बाद ऊपर मेन्यू में तीन वर्टिल डॉट्स पर क्लिक करें और फिर सेटिंग्स में जाएं.

ऑप्शन

सेटिंग्स में ऑपको प्राइवेसी ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

यहां क्लिक करें

फिर स्क्रीन पर नीचे स्क्रॉल करें और स्क्रीन लॉक ऑप्शन पर क्लिक करें.

पासवर्ड बनाएं

यहां आप व्हाट्सऐप को लॉक करने के लिए पासवर्ड बनाएं.

जानकारी

पासवर्ड बनाने के लिए स्क्रीन पर दी गई जानकारी का पालन करें.

कन्फर्म करें

फिर पासवर्ड दोबारा डालकर कन्फर्म करें और ओके पर क्लिक करें.

टाइम सेट

आप चाहें तो स्क्रीन लॉक लगने का टाइम भी सेट कर सकते हैं. इसमें 1 मिनट, 15 मिनट या 1 घंटे का ऑप्शन मिलता है.

यूजफुल फीचर

यह काफी यूजफुल फीचर है. इससे लैपटॉप पर कोई भी आपकी पर्सनल चैट्स को नहीं पढ़ पाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story