300 रुपये में घर को शिमला बना देगा कूलर, फटाक से करें ये काम

Mohit Chaturvedi
Jun 11, 2024

बढ़ गई गर्मी

दिल्ली सहित कई राज्यों में गर्मी 45 डिग्री के पास टेम्परेचर पहुंच चुका है, ऐसे में कूलर दम तोड़ रहे हैं.

कूलर बना बेस्ट ऑप्शन

कई लोग बिजली बचाने के लिए कूलर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इतनी गर्मी में कूलर भी ठंडी हवा नहीं दे पा रहा है.

कूलर कैसे दे एसी जैसी ठंडी हवा?

लेकिन क्या करें कि भयानक गर्मी में भी कूलर एसी जैसी हवा फ्लो करे और आपको ठंडा करे.

300 रुपये में होगा काम

आपको बता दें कि सिर्फ 300 रुपये खर्च करके आप एसी जैसी हवा पा सकते हैं. यानी सस्ते में आपका काम आसान हो जाएगा.

हनीकॉम्ब पैड आएगा काम

अगर आपका कूलर पुराना हो चुका है और ठंडी हवा नहीं दे रहा है तो हनीकॉम्ब पैड से आपका काम हो सकता है.

होते हैं ज्यादा मजबूत

आजकल ज्यादातर कूलर्स में हनीकॉम्ब पैड का इस्तेमाल किया जाता है, यह सालों तक चलते हैं और नॉर्मल घास के मुकाबले ज्यादा मजबूत होते हैं.

पानी रहता है ज्यादा देर तक

हनीकॉम्ब पैड में पानी का फ्लो ज्यादा रहता है और खास बात यह है कि इसमें पानी ज्यादा देर तक टिका रहता है.

चलेगा ज्यादा समय तक

इसके अलावा इसमें ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नहीं है. एक बार लगाने के बाद आप 2 से 3 साल तक चला सकते हैं.

कितनी है कीमत

इसे आप लोकल या फिर ऑनलाइन मार्केट में 300 से 400 रुपये में खरीद सकते हैं. ऑनलाइन मार्केट यानी फ्लिपकार्ट या अमेजन पर भी सस्ते में पा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story