AC की ठंडक हो जाएगी डबल! करें ये 3 देसी जुगाड़

Mohit Chaturvedi
Jun 19, 2024

पड़ रही तेज गर्मी

इतनी भयानक गर्मी में ऐसा लगने लगा है कि एसी भी कम ठंडी हवा दे रहा है.

3 जुगाड़ से होगा काम

अगर आपको भी ऐसा लगता है तो हम आपको ऐसे 3 देसी जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपका एसी पहले से ज्यादा ठंडी हवा दे सकता है.

खुद ही कर सकते हैं

इन जुगाड़ों के लिए आपको किसी को बुलाने की जरूरत नहीं है. खुद ही करके आप एसी की हवा को ठंडा कर सकते हैं.

साफ करें फिल्टर

इतनी गर्मी में एसी ज्यादा चलते हैं. लगातार चलने से इसमें गंदगी जम जाती है. ध्यान न दिया जाए तो एसी ठंडी हवा देने में विफल हो जाता है. ऐसे में एसी को बंद करके उसके फिल्टर को अच्छे से साफ कर लें.

इंजीनियर की जरूरत नहीं

इसके लिए आपको इंजीनियर की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसे करने के लिए आपको पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

ढककर रखें आउटडोर यूनिट

ध्यान रखें कि एसी के आउटडोर यूनिट पर डायरेक्ट धूप न पड़े. उसको हमेशा ढककर रखें. खुला छोड़ने से एसी की कूलिंग पर असर पड़ता है.

खिड़कियां रखें बंद

अगर आप एसी चलाकर खिड़कियां खोल रहे हैं तो यह गलत प्रैक्टिस है. ऐसा करने से एसी की लाइफ कम हो जाती है. हमेशा खिड़कियों को बंद ही रखें.

गेट रखें बंद

अगर दरवाजा ओपन है तो उसे भी बंद कर दें. ऐसे में एसी कमरे को जल्दी ठंडा नहीं कर पाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story