Dark Web को मात देगा Google का ये नचा फीचर, नहीं लीक होगी आपकी कोई भी जानकारी

Zee News Desk
Sep 13, 2024

जैसे-जैसे Data Breach की संख्या बढ़ती जा रही है उसके साथ साइबर क्राइम की घटना भी बढ़ती जा रही है.

साथ ही यह पता लगाना भी कठिन होता जा रहा है कि Dark Web पर कौन-कौन सी जानकारी लीक हुई है.

इसके लिए Google ने बचाव की एक नई लाइन जारी की है.

Google अपने यूजर्स के लिए फ्री सर्विस लेकर आया है जो डार्क वेब मॉनिटरिंग की सुविधा देगा.

इससे यूजर्स को यह जानने में मदद मिलेगा कि उनका पता, फोन नंबर या ईमेल जैसी जानकारी हैकर्स द्वारा डार्क वेब के ज़रिए कहां इस्तेमाल की गई.

पहले यह सर्विस सिर्फ गूगल वन सदस्यता वाले यूजर्स के लिए ही उपलब्ध थी पर अब सब इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह टूल Google Accounts में दिया हुआ है जिससे यूजर्स लॉग इन कर सकते हैं और सीधे अपने डिवाइस पर सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं.

साथ ही यूजर्स के पास ये भी ऑप्शन है कि Google उनकी जानकारी Search Results से हटा दें जिससे वह फिर से न दिखाई दें.

VIEW ALL

Read Next Story