बम की तरह फटेगा Fridge! बारिश में गलती से भी न करें ये गलतियां

Mohit Chaturvedi
Sep 16, 2024

रोज इस्तेमाल होता है फ्रिज

खाने की चीजों को फ्रेश रखने के लिए हम फ्रिज का इस्तेमाल 365 दिन और 24 घंटे तक करते हैं. कहा जाता है कि फ्रिज को बंद रखने से खराब हो सकता है, इसलिए ठंड के मौसम में भी इसको ऑन रखना पड़ता है.

एक गलती पड़ती है भारी

आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ब्लास्ट के कारण बन सकते हैं. यानी एक गलती से भी फ्रिज में धमाका हो सकता है.

बिजली के उतार-चढ़ाव से बचाएं

एक अच्छा वोल्टेज स्टेबलाइज़र फ्रिज को बिजली के झटकों से बचा सकता है. अगर आपके इलाके में बार-बार बिजली गिरती है, तो बिजली गिरने पर तुरंत फ्रिज को अनप्लग कर दें.

फ्रिज को सूखी जगह पर रखें

बारिश के मौसम में नमी बढ़ जाती है. फ्रिज को ऐसी जगह पर रखें जहां नमी कम से कम हो. नमी से फ्रिज के अंदर जंग लग सकता है और इससे फ्रिज खराब हो सकता है.

फ्रिज को ओवरलोड न करें

फ्रिज को ज्यादा सामान से भरने से कंप्रेसर पर अधिक दबाव पड़ता है, जिससे यह जल्दी खराब हो सकता है.

फ्रिज को अंदर से और बाहर से नियमित रूप से साफ करते रहें. कंप्रेसर में किसी भी तरह की आवाज या गड़बड़ी होने पर तुरंत मरम्मत करवाएं.

फ्रिज को सीधे दीवार पर न लगाएं

फ्रिज को दीवार से थोड़ी दूरी पर रखें ताकि एयर फ्रो सही से हो सके.

फ्रिज का दरवाजा बार-बार न खोलें

फ्रिज का दरवाजा बार-बार खोलने से अंदर की ठंडक बाहर निकल जाती है और कंप्रेसर को ज्यादा काम करना पड़ता है.

लोकल पार्ट्स का इस्तेमाल न करें

अगर फ्रिज में कोई पार्ट खराब हो जाता है तो हमेशा ओरिजिनल पार्ट्स का ही इस्तेमाल करें. लोकल पार्ट्स से फ्रिज खराब हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story