Incognito Mode पर भी होती है सर्च हिस्ट्री सेव, इन टिप्स की मदद से चुटकियों में करे डिलीट

Zee News Desk
Jul 17, 2024

Incognito Mode

आजकल हर कोई अपने प्राइवेट सर्च के लिए गूगल के Incognito Mode का यूज कर रहा. जिससे हमारे द्वारा किया गया सर्च हिस्ट्री और हमारे पर्सनल चीजों की जानकारी दूसरों को ना हो.

सर्च हिस्ट्री सेव

लेकिन शायद आप नहीं जानते है कि जब हम Incognito Mode पर कुछ भी सर्च करते है तो उसकी भी सर्च हिस्ट्री सेव हो जाती है.

लेकिन अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि जब हिस्ट्री सेव होती है तो ये हमें दिखतीं क्यों नहीं है. Incognito Mode देखनें के लिए आपको एक कमांड की जरूरत होती है.

इस तरह से देखें सर्च हिस्ट्री

Incognito Mode की सर्च हिस्ट्री देखनें के लिए आपको अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप कमांड प्रोम्पट सर्च करना होगा.

कमांड प्रोम्पट खुलने के बाद उसमें आपको ipconfig /displaydns लिखकर एंटर दबाना होगा.

इस तरह से आप अपने Incognito Mode के ब्राउजिंग हिस्ट्री को देख सकते है.

कैसे डिलीट करें सर्च हिस्ट्री?

Incognito Mode की सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आपको फिर से कमांड प्रोम्पट खोलना होगा.

अब कमांड प्रोम्पट में आपको ipconfig/flushdns लिखकर आपको एंटर दबाना होगा जिससे आपकी सर्च हिस्ट्री डिलीट हो जायेगीं.

VIEW ALL

Read Next Story