इन ट्रिक्स से दूर करें कमरे की उमस, रूम हो जाएगा मिनटों में कूल!

Saumya Tripathi
Jul 17, 2024

मानसून आने के बाद तापमान कुछ कम तो हो जाता है. लेकिन बारिश के बाद होने वाली उमस को झेलना मुश्किल हो जाता है.

फिर आप चाहे जितना भी पंखा, कूलर और एसी चला लें. उस चिपचिपी गर्मी से राहत मिलना मुश्किल हो जाता है.

ऐसे में आज हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिनको करने से आपको उमस से कुछ राहत मिल सकती है.

क्रॉस वेंटिलेशन देगा राहत-

बारिश के मौसम में कमरों के अंदर क्रॉस वेंटिलेशन होना जरूरी है. इसे खोलकर रखें जिससे कमरे की उमस बाहर रहेगी.

छत को रखें ठंडा-

उमस को दूर करने के लिए शाम के समय छत को पानी से भीगा दें. इससे रात में पंखा चलाने पर ठंडी हवा आएगी.

कूलर का ऐसे करें इस्तेमाल-

बारिश के मौसम में उमस को कम करने के लिए कूलर के साथ पंखा जरूर चलाएं, लेकिन ध्यान रखें कूलर को कमरे के बाहर रखें.

इस तरह से नमी करें कम-

उमस से राहत पाने के लिए डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह एक तरह का उपकरण होता है जो हवा से नमी हटाने का काम करता है.

सिलिका जेल-

इसके अलावा आप कमरे में सिलिका जेल के पाउच भी रख सकते हैं. यह भी कमरे की नमी सोखने का काम करता है.

VIEW ALL

Read Next Story