भूलकर भी न करें वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते वक्त ये गलती, कपड़ें मारेंगे बदबू

Mohit Chaturvedi
Apr 09, 2024

वॉशिंग मशीन की जरूरत

गर्मियों में कपड़े ज्यादा खराब होते हैं, ऐसे में वॉशिंग मशीन की ज्यादा जरूरत पड़ती है.

केयर भी जरूरी

वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते वक्त हम कई चीजों को इग्नोर कर देते हैं, जिससे मशीन खराब हो जाती है.

सालों-साल चलेगी वॉशिंग मशीन

अगर आप सालों-साल वॉशिंग मशीन को चलाना चाहते हैं तो कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

ढक्कन बंद करके चलाना

वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने के बाद उसके ढक्कन को बंद कर देते हैं, लेकिन यह गलत है.

ड्रम में आ जाता है मॉइसचर

अगर आप ढक्कन बंद करके वॉशिंग मशीन को चला रहे हैं तो ड्रम में मॉइसचर होने का खतरा रहता है.

आने लगेगी बदबू

मॉइसचर होने के बाद इसमें बदबू आने लगती है और धोने के बाद कपड़ों में भी वो ही स्मेल आने लगती है.

फफूंद का भी लगेगा डर

नमी होने के कारण फफूंद भी लगेगी. इससे बचने के लिए ढक्कन खोलकर ही रखें.

खोलकर रखें ढक्कन

अगर टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन है तो दिन में कुछ देर के लिए खोलकर रखें, जिससे अंदर की नमी खत्म हो जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story