फोन में कभी सेट न करें ये Password, क्रैक करने में नहीं लगता 1 सेकंड का भी टाइम

Raman Kumar
Jul 24, 2024

123

यह पासवर्ड जितना आसान है उतनी ही आसानी से इसे क्रैक भी किया जा सकता है.

12345678

आसानी से याद रखने के लिए लोग इसे अपना पासवर्ड बना लेते हैं. यह भी आसानी से क्रैक हो सकता है.

UNKNOWN

हैकर्स बड़े आराम से इस पासवर्ड को क्रैक कर सकते हैं और आपके डेटा तक पहुंच सकते हैं.

123456789

यह मोस्ट कॉमन पासवर्ड बन चुका है, लेकिन इस पासवर्ड को भी आसानी से क्रैक जा सकता है.

1234

कई लोग इसे भी अपने स्मार्टफो का पासवर्ड बना लेते हैं, लेकिन यह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.

Password

लोगों को लगता है कि यह कॉमन पासवर्ड नहीं है, मगर हैकर्स इसे आसानी से क्रैक कर सकते हैं.

123456

यह सबसे आसान पासवर्ड है. इसे हैक करने में हैकर्स को 1 सेकंड का समय लगेगा.

111111

यह ज्यादातर लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड है. हैकर्स इसे भी आसानी से क्रैक कर सकते हैं.

1234567890​

ज्यादातर लोग इस पासवर्ड का चुनाव करते हैं, लेकिन हैकर्स के लिए इसे क्रैक करना आसान है.

admin

ज्यादातर लोग इसे अपना स्मार्टफोन का पासवर्ड बना लेते हैं. हैकर्स इसे 1 सेंकड में हैक कर सकते हैं.

Aa123456

इस पासवर्ड को भी हैकर्स आसानी से तोड़ सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story