Laptop पर कैसे लॉक करें WhatsApp? जानें इसका प्रोसेस

WhatsApp Web खोलें

सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर WhatsApp Web ओपन करें.

लिंक करें

फिर अपने स्मार्टफोन से लैपटॉप या कंप्यूटर पर WhatsApp अकाउंट को लिंक करें.

यहां क्लिक करें

अकाउंट लिंक होने के बाद लैपटॉप की होम स्क्रीन पर कोने में तीन वर्टिकल डॉट पर क्लिक करें.

पॉप-अप मेन्यू

फिर एक पॉप-अप मेन्यू खुलेगा. आप यहां Settings ऑप्शन पर क्लिक करें.

नया पेज

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. यहां Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें.

यहां क्लिक करें

फिर स्क्रीन को नीचे स्कूल करें और यहां App lock ऑप्शन को सिलेक्ट करें.

यहां टिक करें

फिर एक नया पेज खुलेगा. यहां App lock ऑप्शन के सामने अपने बने बॉक्स पर टिक करें.

पासवर्ड सेट करें

यहां अपना पासवर्ड सेट करें. पासवर्ड सेट करने के बाद OK बटन पर क्लिक करें.

चुनें

यहां आप यह भी चुन सकते हैं कि WhatsApp कितनी देर बाद अपने आप लॉक हो जाए जैसे 1 मिनट, 15 मिनट आदि.

लॉक हटाने के लिए

लैपटॉप या कंप्यूटर पर WhatsApp लॉक हटाने के लिए App lock ऑप्शन के सामने अपने बॉक्स को अनटिक कर दें.

VIEW ALL

Read Next Story