बारिश में बम की तरह फटेगा फ्रिज! एक गलती और मच जाएगी तबाही

Mohit Chaturvedi
Jul 16, 2024

मॉनसून में फ्रिज

मॉनसून में फ्रिज का इस्तेमाल ध्यान से करना चाहिए. क्योंकि इस मौसम में छोटी सी गलती बड़े हादसे का रूप ले सकती है. आइए जानते हैं किन चीजों से नहीं करना चाहिए.

पावर सोर्स में फ्लकचुएशन

अगर किसी पावर सोर्स में फ्लकचुएशन हो रहा है तो उसमें फ्रिज को कनेक्ट नहीं करना चाहिए. अगर ऐसा करेंगे तो ब्लास्ट हो सकता है.

गैस लीकेज चेक करें

जब भी आप कूलेंट रिफिल कराएं तो बाद में चेक करें कि लीकेज की समस्या तो नहीं आ रही. अगर लीकेज हो रहा है तो तुरंत पावर ऑफ करें और घर के खिड़की-दरवाजें खोल दें.

फ्लेमेबल होता है कूलेंट

बता दें कूलेंट फ्लेमेबल होता है. अगर वो लीक करता है तो आग भी लग सकती है. यह फ्रिज के धमाके का मुख्य कारण बन सकता है.

चेक करें वायरिंग

फ्रिज की वायरिंग चेक करते रहें, क्योंकि इसमें जरा सी खराब से स्पार्किंग हो सकती है.

स्टोर न रखें कुछ भी

अपने फ्रिज में कुछ भी ऐसा न रखें, जिससे ब्लास्ट हो जाए. लापरवाही में लोग कुछ भी फ्रिज में स्टोर कर देते हैं.

लोकल पार्ट्स न डलवाएं

फ्रिज में हमेशा ओरिजनल पार्ट्स ही डलवाएं. लोकल पार्ट्स की कोई वारंटी-गारंटी नहीं होती है. उसमें खराबी से फ्रिज में धमाका तक हो सकता है.

कराते रहें चेक

आपको फ्रिज को साल में कम से कम एक बार किसी प्रोफेशनल से चेक करा लेना चाहिए. कोई भी दिक्कत पहले ही पकड़ में आ जाए तो उसका इलाज हो सकता है.

रखें नॉर्मल टेम्परेचर पर

फ्रिज न बहुत कम और न बहुत ज्यादा पर रखें. ऐसा करने से कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव पड़ सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story