ठंड में बम की तरह फटेगा फ्रिज! एक गलती और मच जाएगी तबाही
Mohit Chaturvedi
Dec 03, 2024
ठंड में फ्रिज
ठंड में फ्रिज का थोड़ा ध्यान से यूज में लाना चाहिए. वो इसलिए क्योंकि इस मौसम में एक छोटी सी सूच भी बड़े हादसे में बदल सकती है. हम आपको बताते हैं कि किन चीजों को बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
फ्लकचुएशन
वोल्टेज फ्लक्चुएशन से फ्रिज के इलेक्ट्रॉनिक्स को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है, जिससे शॉर्ट सर्किट और आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. अगर फ्लक्चुएशन है तो फ्रिज को कनेक्ट न करें.
गैस लीकेज चेक करें
कूलेंट रिफिल कराने के बाद चेक करें कि कहीं कोई लीकेज तो नीं हो रहा. अगर लीकेज है तो तुरंत पावर ऑफ कर दें और खिड़की-दरवाजे खोल दें.
फ्लेमेबल होता है कूलेंट बता दें कूलेंट फ्लेमेबल होता है. अगर वो लीक करता है तो आग भी लग सकती है. यह फ्रिज के ब्लास्ट का बड़ा कारण बन सकता है.
xबता दें कूलेंट फ्लेमेबल होता है. अगर वो लीक करता है तो आग भी लग सकती है. यह फ्रिज के ब्लास्ट का बड़ा कारण बन सकता है.
वायरिंग चेक करें
फ्रिज की वायरिंग चेक करते रहें, क्योंकि इसमें जरा सी खराब से स्पार्किंग हो सकती है.
कुछ भी ऐसा कुछ न रखें
अपने फ्रिज में कुछ भी ऐसा न रखें, जिससे ब्लास्ट हो सकता है. लापरवाही में लोग कुछ भी फ्रिज में स्टोर कर देते हैं.
लोकल पार्ट्स डलवाने से बचें
फ्रिज में हमेशा ओरिजनल पार्ट्स ही डलवाएं. लोकल पार्ट्स की कोई वारंटी-गारंटी नहीं होती है. उसमें खराबी से फ्रिज में धमाका तक हो सकता है.
कराते रहें चेक
आपको फ्रिज को साल में कम से कम एक बार किसी प्रोफेशनल से चेक करा लेना चाहिए. कोई भी दिक्कत पहले ही पकड़ में आ जाए तो उसका इलाज हो सकता है.
रखें नॉर्मल टेम्परेचर पर
फ्रिज न बहुत कम और न बहुत ज्यादा पर रखें. ऐसा करने से कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव पड़ सकता है.