Google Pixel Fold आज होगा Launch, जानिए धमाकेदार फीचर्स
Mohit Chaturvedi
May 10, 2023
Google अपना पहला फोल्डेबल फोन आज Google IO इवेंट में लॉन्च करेगा. इसे Google Pixel Fold कहा जा रहा है.
Google पिक्सेल फोल्ड के साथ Google फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसमें सैमसंग की गैलेक्सी जेड फोल्ड सीरीज का दबदबा है.
Google Pixel Fold Design
टीजर के मुताबिक फोन में बुकस्टाइल डजाइन होगा. पिक्सल फोल्ड में बार शेप्ड कैमरा हो सकता है. इसमें ग्लास बैक पैनल और कैमरा बार मिलेगा.
Google Pixel Fold Display
डिस्प्ले पैनल संभवतः सैमसंग द्वारा बनाया जाएगा और इसका रिजॉल्यूशन 18402208 के साथ-साथ 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा.
Google Pixel Fold में 5.8 इंच का कवर डिस्प्ले और 7.69 इंच का इनर डिस्प्ले मिलने की संभावना है.
Google Pixel Fold Chipset
इसमें Tensor G2 चिपसेट होगा. फोन के 256GB स्टोरेज के साथ या तो काले या सफेद रंग ऑप्शन्स में या 512GB स्टोरेज के साथ पूरी तरह से काले रंग में आने की उम्मीद है.
Google Pixel Fold Cameras
फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 10.8MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर मिल सकता है.
Google Pixel Fold camera
सेल्फी के लिए इसमें 8MP का Sony IMX355 फ्रंटफेसिंग कैमरा और आगे की तरफ एक और Samsung S5K3J1 कैमरा होगा.
Google Pixel Fold Battery
इसमें 4821mAH क्षमता पर सभी फोल्डेबल स्मार्टफोन की सबसे बड़ी बैटरी मिल सकती है जो 30W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Google Pixel Fold price expected
टिपस्टर डेबायन रॉय गैजेट्सडेटा के अनुसार Google पिक्सेल फोल्ड के बाजार में 1799 डॉलर या 148000 रुपये में हिट होने की उम्मीद है.