चालान कटने से बचाएगा गूगल, बस इनेबल कर लें Maps का ये सीक्रेट फीचर

Zee News Desk
Sep 02, 2024

हमें से कई लोग होते हैं जो अपने डेस्टिनेशन के लिए गूगल मैप्स का यूज करते हैं.

लेकिन क्या आप को पता है कि गूगल मैप्स आपका चालान कटने से बचा सकता है.

दरअसल आपको इसके लिए गूगल मेैप्स के स्पीड लिमिट वॉर्निंग फीचर को ऑन करना होगा..

अगर आप अपने फोन में इस फीचर को ऑन करना चाहतें तो इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें…

इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल मैप्स का एप्प खोलना होगा, फिर प्रोफाइल पर जाना होगा.

Settings ऑप्शन में जाएं और Navigation Settings को सेलेक्ट करें…

फिर आपको Speed Limit Settings ऑप्शन पर जाना होगा.

इसके बाद ड्राइविंग ऑप्शन पर जाकर Speed Limit and Speedometer का ऑप्शन को ऑन करना होगा.

इसके बाद आपको होम स्क्रिन पर जब आपकी स्पीड ज्यादा होगी तो आफको वार्निंग आएगा.

VIEW ALL

Read Next Story