हीटर या ब्लोअर, क्या है आपके रूम के लिए सर्दी में सबसे बेस्ट ऑप्शन?

Zee News Desk
Dec 03, 2024

सर्द एक ऐसा मौसम है जो लोगों को कपकपा देता है, ऐसे में लोग इससे बचने के लिए ब्लोअर या हीटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं

कई बार हम फीचर्स को नजरअंदाज करते हुए बस प्राइस देखकर खरीद लेते हैं, जबकि अभी भी बहुत से लोग इस बात से अंजान है दोनों में फर्क क्या है

आपको बता दें ब्लोअर और हीटर दोनों ही अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस हैं, हीटर रूम में हीट पैदा करता है तो ब्लोअर गर्म हवा फेंकता है

ब्लोअर और हीटर में एक बड़ा फर्क यह है कि ब्लोअर रूम तेजी से हीट करता है वहीं हीटर से रूम गर्म होने में समय लगता है

ब्लोअर का एक फायदा ये है कि आप पंखे की स्पीड को एडजस्ट कर सकते हैं, कमरे में कितनी गर्मी चाहते है उसे अपने हिसाब से तय कर सकते है

ब्लोअर काफी सस्ता भी होता है और आप इसके हीटिंग मोड को ऑफ करते हैं तो ये ठंड हवा फेकेंगा, इसका आप गर्मियों में भी इस्तेमाल कर सकते है

वहीं हीटर एक ऐसी मशीन है, जो गर्मी पैदा करती है अगर हैलोजन हीटर को छोड़ दें तो ये बड़े क्षेत्रों में बढ़िया होते हैं

आपको बता दें रूम हीटर धीरे-धीरे गर्मी करता है, वहीं ब्लोअर तेज गर्मी करता है साथ ही ये भी जान ले हीटर ब्लोअर की तुलना में महंगा भी होता है

VIEW ALL

Read Next Story