आपका फोन हेल्थ के लिए कितना खतरनाक? इस कोड से करें पता

Mohit Chaturvedi
Jul 08, 2024

फोन से जुड़ी जरूरी चीजें

जब हम स्मार्टफोन खरीदने जाते हैं तो रैम, बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर जरूर देखते हैं.

फीचर्स चेक करना जरूरी

देखना भी जरूरी है, क्योंकि खर्चा करने के बाद यह सब चीजें चेक नहीं कीं तो कैसा खरीदना हुआ.

SAR वैल्यू चेक

लेकिन क्या आपने फोन की SAR वैल्यू चेक की है, अब आप सोचेंगे कि यह क्या होता है. बता दें, यह हेल्थ से जुड़ी चीज है. यह चीज बताता है कि जो आप फोन खरीद रहे हैं वो हेल्थ के लिए ठीक है या नहीं.

क्या है SAR?

SAR को Specific Absorption Rate कहा जाता है. यह हमारे शरीर द्वारा एब्जॉर्ब होने वाली रेडिएशन फ्रिक्वेंसी को मेजर करने की यूनिट है.

SAR वैल्यू चेक

सार वैल्यू से जाना जा सकता है कि फोन के इस्तेमाल करने पर शरीर कितनी फ्रिक्वेंसी एब्जॉर्ब कर रहा है.

SAR वैल्यू चेक करना जरूरी

ऐसे में खरीदने वाले को SAR वैल्यू चेक जरूर चेक करना चाहिए.

सरकार ने तय की वैल्यू

सरकार ने भी फोन्स के लिए SAR वैल्यू तय की हुई है. डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन ने फोन के लिए 1.6W/Kg की वैल्यू तय की है.

कैसे करें SAR वैल्यू चेक

अगर आप अपने फोन की SAR वैल्यू चेक करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है.

डायल पैड पर होगा काम

अगर आप अपने फोन के डायल पैड पर *#07# डायल करेंगे तो सारी डिटेल्स फोन स्क्रीन पर सामने आ जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story