कब करानी चाहिए कार की सर्विस? जान लें सही टाइम पीरियड

Raman Kumar
Jul 08, 2024

मैन्युअल

जब आप नई कार खरीदते हैं तो उसके साथ एक मैन्युअल आता है. इसमें कार से रिलेटेड हर जरूरी जानकारी होती है.

टाइम फ्रेम

इसी कार मैन्युअल में कार की सर्विस का टाइम फ्रेम भी दिया जाता है कि आपको कब कार की सर्विस करानी है.

पहली तीन सर्विस

कार की पहली तीन सर्विस सबसे अहम मानी जाती हैं. इन्हें टाइम पर करवाना बहुत जरूरी होता है.

पहली सर्विस

इसके अलावा सामान्य तौर पर यह माना जाता है कि कार की पहली सर्विस 1 महीने या 1,000 किलोमीटर के अंदर करवानी चाहिए.

दूसरी सर्विस

कार की दूसरी सर्विस 6 महीने या 5,000 किलोमीटर के अंदर करवानी चाहिए.

तीसरी सर्विस

वहीं, कार की तीसरी 12 महीने या 10,000 किलोमीटर के अंदर करवानी चाहिए.

माइनर और मेजर सर्विस

इसके अलावा आपको कार की माइनर और मेजर सर्विस का ध्यान रखना चाहिए. यह सर्विस नई और पुरानी दोनों कारों पर लागू होती है.

माइनर सर्विस

हर 4-6 महीने में आपको कार की माइनर सर्विस करानी चाहिए. इसमें कार के इंजन ऑयल, एयर फिल्टर, कूलेंट लेवल आदि की जांच की जाती है.

मेजर सर्विस

आपको साल में एक बार कार की मेजर सर्विस करानी चाहिए. इसमें माइनर सर्विस के साथ कार के फ्लूइड को टॉप-अप किया जाता है. कार के एसी और इलेक्ट्रिक की अंदर से जांच की जाती है और बड़े काम किए जाते हैं.

कहां से कराएं सर्विस?

आपकी कार नई हो या पुरानी कोशिश करें कि कार की सर्विस कंपनी द्वारा अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर से ही कराएं.

VIEW ALL

Read Next Story