मोबाइल ही नहीं इन चीजों में भी इस्तेमाल होती है छोटी सी दिखने वाली ये चिप, इसका काम जान चौंक जाएंगे आप!

Zee News Desk
Sep 13, 2024

भले ही आपने कभी फोन का इस्तेमाल न किया है लेकिन आप सभी को SIM कार्ड के बारे में तो पता ही होगा.

ये आपके फोन में लगे छोटे कार्ड होते हैं जो आपको वायरलेस नेटवर्क से कनेक्ट करने में मदद करता है.

E-SIM, फिजिकल सिम कार्ड का डिजिटल वर्जन है जो नेटवर्क कनेक्शन देने के लिए वर्चुअली आपके डिवाइस की पहचान करता है.

इसे सॉफ्टवेयर के माध्यम से दूर से प्रोग्राम किया जा सकता है और नए स्मार्टफोन में बनाया गया है.

जिसका ये मतलब है कि अगर आप फोन या वायरलेस कैरियर बदलना चाहते हैं तो आपको नया सिम कार्ड खरीदने की जरुरत नहीं होगी.

eSIM का इस्तेमाल टैबलेट, स्मार्ट वॉच, ड्रोन और यहां तक ​​कि कारों में भी किया जाता है.

ये सिम डिवाइस में एम्बेडेड होते हैं और दूर से प्रोग्राम करने के लिए होते हैं इसलिए यह कहीं से भी इस्तेमाल करने की सुविधा देता है.

आप प्लान जोड़ सकते हैं, नया नंबर जोड़ सकते हैं और यहां तक ​​कि किसी दूसरे कैरियर से भी जुड़ सकते हैं.

अगर आपके पास दो फोन है आपका डिवाइस ईसिम से लैस है तो आप दोनों लाइनों को एक ही डिवाइस से जोड़ सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story