दिन में कितने घंटे चलाना चाहिए पंखा? आपको पता है या नहीं

Mohit Chaturvedi
Jun 20, 2024

पंखा बना गर्मी में जरूरत

गर्मी में पंखा ऐसी चीज है, जो लगातार चलती है. अगर कमरे में लोग हों और कोई बंद कर दे तो यही लड़ाई का कारण बन जाता है.

डिजाइन लंबे समय तक चलने वाला

पंखे लंबा समय तक चले और कोई दिक्कत न आए, उसको इसी के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

पंखा बना राहत

इतनी गर्मी में एसी ही है जो राहत दे रहा है. लेकिन ठंडी हवा को सर्कुलेट करने के लिए पंखे को चलाने की जरूरत पड़ती है.

दिन में पंखा जरूरी

कई लोग दिन के समय एसी की जगह सिर्फ पंखे को ही ऑन रखते हैं. क्योंकि वो हवा देते रहता है और गर्मी से राहत देता है.

खाता है कम बिजली

पंखा कम बिजली खपत में घंटों चलता रहता है. अब तो BLDC टेक्नोलॉजी आ गई है, जो बिजली खपत तो कम करता है साथ ही शोर भी कम करता है.

पंखा गर्म होने की समस्या

अगर पंखा घंटों चल रहा है तो यह गर्म हो जाता है. लोगों को इसी बात की चिंता रहती है.

क्यों गर्म हो जाता है पंखा

बता दें, फैन की मोटर इलेक्ट्रिसिटी को मूवमेंट में आसानी से कन्वर्ट कर देती है. इससे वो गर्म हो जाता है.

कब बंद करना चाहिए पंखा?

एक्सपर्ट्स और जानकारों की मानें तो पंखे को 8 घंटे के अंदर 1 घंटे का आराम देना चाहिए.

जल सकती है बोरिंग

अगर आप ज्यादा समय तक पंखा चला रहे हैं तो वो तेजी से खराब हो सकता है. हो सकता है कि बोरिंग भी जल जाए.

साफ करें ब्लेड

अगर आप चाहते हैं कि पंखे लगातार हवा दे तो उसके ब्लेड को साफ करते रहें. उसको सफाई करते रहना चाहिए.

Disclaimer

प्रिय पाठक, यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.

VIEW ALL

Read Next Story