क्या पूरे दिन चलाना चाहिए टीवी? जान लीजिए इसकी असलियत

Rachit Kumar
Jun 20, 2024

टीवी हम सबकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन कई घरों में ये कई घंटों तक चलता रहता है.

लेकिन क्या पूरा दिन टीवी चलाना सही है? आइए आज हम आपको इसी का जवाब देते हैं.

अगर टीवी देखने के आप काफी शौकीन हैं तो देखें लेकिन समय की एक सीमा तय होनी चाहिए.

आपको पूरे दिन टीवी चलाने से बचना चाहिए क्योंकि एक टीवी की जिंदगी 60 हजार घंटों की होती है.

अगर आप लंबे वक्त तक टीवी को चला हुआ छोड़ देते हैं तो यह उसकी लाइफस्पैन को कम कर देगा.

इसके अलावा जितनी देर तक टीवी ऑन रहेगा, उतनी ही आपके घर की बिजली खर्च होगी, भले ही आप देखें या ना देखें. इससे बिजली का बिल भी ज्यादा आएगा.

अगर जरूरत से ज्यादा समय तक आप टीवी चलाएंगे तो इससे वह खराब भी हो सकता है.

जब टीवी लंबे वक्त तक ऑन रहता है तो उसके अंदर के पुर्जे गर्म हो जाते हैं क्योंकि उनसे बिजली का प्रवाह होता है.

पूरे दिन टीवी चलाने से पुर्जे ज्यादा गर्म हो जाएंगे और इससे आपके टीवी को परमानेंट नुकसान भी पहुंच सकता है.

इसलिए सही तरीका यही है कि कुछ-कुछ घंटों के बाद टीवी को बंद कर दें.

कुछ मिनटों के लिए टीवी स्क्रीन पॉज कर देना ठीक है. लेकिन लंबे वक्त तक ऐसा रखना खतरनाक साबित हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story