एक दिन में कितने घंटे करें AC का यूज, सभी को मालूम होनी चाहिए ये जरूरी बात

Raman Kumar
Jun 17, 2024

AC

गर्मी के दिनों में AC का इस्तेमाल आम बात है. ज्यादातर घरों में गर्मी से बचने के लिए एसी का यूज किया जाता है.

AC

गर्मी से बचने के लिए AC को सबसे कारगर डिवाइस माना जाता है. यह ठंडी हवा फेंकता है और थोड़ी ही देर में कमरे को ठंडा कर देता है.

गर्मी

कई इलाकों में तो पारा 45-50 डिग्री तक भी पहुंच गया है. हीटवेब से लोग इस कदर परेशान हैं कि घर से बाहर कदम रखने में भी कतरा रहे हैं.

AC का इस्तेमाल

गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर लोग दिन का ज्यादातर समय एसी का इस्तेमाल करते हैं. इससे बिजली का बिल भी ज्यादा आता है और उसमें आग लगाने का खतरा भी रहता है.

आग

हाल ही के दिनों के ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां एसी का ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण उसमें आग लग गई.

आग

लगातार इस्तेमाल होने की वजह से एसी ज्यादा हीट हो गया और उसमें आग लग गई. इससे घर में जरूरी सामान भी जल कर राख हो गया.

कितने घंटे चलाएं AC?

ऐसे में सवाल उठता है कि एक दिन में AC को कितने घंटे तक इस्तेमाल करना चाहिए. आइए आपको इसी के बारे में बताते हैं.

लिमिट

हालांकि, आपको बता दें कि एक दिन में एसी कितने घंटे यूज करना चाहिए इसके लिए को लिमिट निर्धारित नहीं की गई है.

घंटे

लेकिन, एसी में आग न लगे इसके लिए सलाह दी जाती है कि एक दिन में एसी को 10-12 घंटे इस्तेमाल करना चाहिए.

कंप्रेसर

इससे एसी के कंप्रेसर पर ज्यादा लोड नहीं पड़ेगा आर आग लगने का खतरा भी कम होगा.

बिजली का बिल

साथ ही 10-12 घंटे एसी चलाने से उसके पार्ट्स खराब होने की संभावना कम होगी और बिजली का बिल भी कम आएगा.

बंद करें

इसके साथ ही कुछ घंटे तक एसी का इस्तेमाल करने के बाद उसे बंद कर दें ताकि वो ज्यादा गर्म न हो. इससे आग लगने का खतरा कम होगा.

VIEW ALL

Read Next Story