कितनी बार करा सकते हैं सिम को पोर्ट, पढें पूरी जानकारी

Zee News Desk
Aug 12, 2024

महंगा रिचार्ज

सभी सिम कंपनियों के रिचार्ज महंगे होने के बाद यूजर्स लगातार सिम पोर्ट करा रहे हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं की एक सिम को कितनी बार पोर्ट कराया जा सकता है?

कितनी बार होगा पोर्ट?

आप जितनी बार चाहें सिम को पोर्ट करा सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है पर कुछ शर्ते हैं.

7 दिन तक नहीं होगा पोर्ट

अगर आपने सिम बदला है तो आपको सिम पोर्ट कराने के लिए 7 दिन तक का इंतजार करना होगा.

90 दिन का इंतजार

अगर आपने सिम को पोर्ट करा लिया है तो. यानी आप 90 दिन बाद ही दोबारा सिम को पोर्ट करा सकते हैं.

MNP

सिम पोर्ट कराने के प्रोसेस को मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी कहा जाता है.

क्या eSIM होगा पोर्ट?

आप eSIM को भी पोर्ट करा सकते हैं. बस इसमें आपको फिजिकल सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

VIEW ALL

Read Next Story