WhatsApp की ये ट्रिक्स जान कर चकरा जाएगा सर, नहीं जानते होंगे आप

Zee News Desk
Aug 12, 2024

ट्रिक्स

हर कोई WhatsApp का इस्तेमाल करता है तो चलिए जानते हैं कुछ ट्रिक्स के बारे में.

छुपाएं स्टेसस

अगर आप सेटिंग में जाकर प्राइवेसी में जाएं और Read Receipt को ऑफ कर दें तो किसी को पता नहीं चलेगा की आपने उनका स्टेटस देखा है.

HD स्टेटस

अगर आप खुद (You) को फोटो या वीडियो HD में शेयर कर दें तो और यहां से स्टेटस पर शेयर करें तो आप HD में स्टेटस लगा सकते हैं.

Meta AI

आप Meta AI से कंटेंट लिखवाने के अलावा फोटो और वीडियो भी बनवा सकते हैं. ये आपसे हिंदी में बात भी करेगा.

टेक्स्ट फॉर्मेट

अब WhatsApp पर टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए *लगाने की जरूरत नहीं है. आपको सिर्फ कंटेंट सिलेक्ट करना होगा और बहुत सारे ऑप्शन पॉपअप होंगे.

पिन मैसेज

अगर आप किसी जरूरी मैसेज को सेव करना चाहते हैं तो उसे पिन कर सकते हैं जिससे वो मैसेज सबसे उपर डिस्प्ले होगा.

VIEW ALL

Read Next Story