कितनी बिजली खाती है मच्छर मारने वाली मशीन? सुनकर घूम जाएगा दिमाग

Mohit Chaturvedi
Apr 01, 2024

इलेक्ट्रिक मॉस्कीटो रेपेलेंट

गर्मी से बचने के लिए लोग इलेक्ट्रिक मॉस्कीटो रेपेलेंट डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं. इसमें मच्छर फंस जाते हैं और मर जाते हैं.

गर्मी में होता है ज्यादा इस्तेमाल

गर्मी में मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में लोग धुएं वाली क्वाइल की बचने के लिए इलेक्ट्रिक मॉस्कीटो रेपेलेंट का इस्तेमाल करते हैं.

कितनी बिजली खाती है ये मशीन

क्या आपको पता है कि इलेक्ट्रिक मॉस्कीटो रेपेलेंट कितनी बिजली खाता है. कई लोगों को इसके बारे में नहीं पता है.

बिजली की खपत होती है काफी कम

इसकी बिजली की खपत काफी कम होती है. आमतौर पर ये डिवाइस 5W या 7W के होते हैं, जो एक LED नाइट लाइट के बराबर है.

8 घंटे चलने पर कितनी बिजली?

मान लीजिए कि अगर आप एक दिन में 8 घंटे तक एक 5W मॉस्कीटो रेपेलेंट डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, तो यह केवल 40W की बिजली की खपत करता है.

महीने के हिसाब से कितनी बिजली?

एक महीने में यह यह 30 दिन x 8 घंटे = 240 घंटे तक चलेगा. इसलिए, कुल बिजली की खपत 240 घंटे x 5W = 1200W या 1.2kWh होगी.

महीने का आगा करीब 10 रुपये का खर्चा

अगर आप एक यूनिट के 8 रुपये देते हैं, तो आपकी मासिक लागत 1.2kWh x 8 रुपये/kWh = 9.6 रुपये होगी.

VIEW ALL

Read Next Story