दिल्ली मेट्रो में ऐसे बुक कर सकेंगे लॉकर! यहां जानिए प्रोसेस

Mohit Chaturvedi
Nov 02, 2023

DMRC Momentum 2.0

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ‘मोमेंटम 2.0 एप’ के माध्यम से कई नई सुविधाओं की शुरुआत की है. इनमें क्यूआर टिकटिंग (मेनलाइन और एयरपोर्ट लाइन), ई-शॉपिंग, तत्काल डिलीवरी के लिए डिजिटल लॉकर, स्मार्ट यूटिलिटी भुगतान और लास्ट माइल कनेक्टिविटी शामिल हैं.

50 मेट्रो स्टेशन पर शुरू हुई सुविधा

डिजिटल लॉकर की यह सुविधा फिलहाल 50 मेट्रो स्टेशनों पर शुरू की गई है. लॉकर तीन साइज (बिग, मीडियम और लार्ज) में उपलब्ध होगा.

दिल्ली मेट्रो में ऐसे बुक करें लॉकर

सबसे पहले आपके अपने गूगल प्ले स्टोर से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्परेशन का DMRC Momentum 2.0 ऐप को इंस्टॉल करना होगा.

ओपन करते ही ऐप कुछ इस प्रकार दिखेगा, यहां आपको Rent A Locker ऑप्शन दिख रहा होगा. आपको वहां क्लिक करना होगा.

उसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे. पहला सिलेक्ट स्टेशन, डेट और समय.

सिलेक्ट स्टेशन पर क्लिक करते ही 50 मेट्रो स्टेशन की लिस्ट आ जाएगा. आपको उस लोकेशन पर क्लिक करना होगा, जहां आप लॉकर लेना चाहते हैं.

जैसे आपने करोल बाग मेट्रो स्टेशन सिलेक्ट किया. उसके बाद टाइम सिलेक्ट करना होगा, जिस वक्त आप लॉकर लेना चाहते हैं. उसके बाद नीचे सिलेक्ट करना होगा कि आपको कितने घंटे के लिए लॉकर चाहिए. आप ज्यादा से ज्यादा 6 घंटे के लिए लॉकर ले सकते हैं. मैंने टेस्टिंग के दौरान 3 घंटे सिलेक्ट किया.

नीचे की तरफ आपको तीन लॉकर साइज दिख जाएंगे. छोटे साइज के लिए प्रति घंटा 20 रुपये, मीडियम के लिए प्रति घंटा 30 रुपये और लार्ज के लिए प्रति घंटा 40 रुपये देने पड़ेंगे.

जैसे आप मीडियम पर सिलेक्ट करेंगे तो आपको स्लॉट्स नजर आ जाएंगे. उसको आप सिलेक्ट करेंगे तो फिर पेमेंट की विंडो खुल जाएगी.

उसके बाद आप UPI, क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड की मदद से पेमेंट कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story