ठंड में गीजर की जरूरत काफी बढ़ जाती है. नहाने के लिए, क्लीनिंग के लिए और कपड़े धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल होता है.
अगर आपका गीजर साल भर से बंद पड़ा है और ठंड पर ऑन करने जा रहे हैं तो उसके पहले चेक कर लें. ठीक चल रहा है या नहीं.
गीजर की बेसिक चेकिंग जरूरी होती है, ताकि बीच ठंड में खराब होने की समस्या न आ जाए.
गर्म पानी का न आना
अधिकतर मामलों में हीटिंग एलिमेंट्स फेल हो जाते हैं. ये डिवाइस कई बार ऑफ पोजीशन पर ख़राब हो जाता है. ऐसे में पानी गर्म नहीं होता है और पानी ठंडा ही रहता है.
ज्यादा पानी गर्म न हो पाना
अंदर गर्म पानी को थर्मोस्टेट मेनटेन करता है. कई बार कम टेम्परेचर सेटिंग में थर्मोस्टेट बंद हो जाता है. ऐसे में रिप्लेस करने की जरूरत पड़ती है.
कम प्रेशर में आना
जंग और आउटलेट वॉलेट में ब्लॉकेज की वजह से नल से गर्म पानी का प्रेशर कम आता है.
गीजर से आवाज आना
गीजर से आने वाली हमिंग, हिसिंग और क्रैकिंग आवाज पानी में जमे हुए सॉल्ट और मिनरल डिपॉजिट के कारण हो सकती है.
गीजर लीकेज
गीजर से पानी लीक होने के कई कारण हो सकते हैं. यदि लीक लूज ड्रेन वॉल्व के कारण हो रहा है, तो आप इसे टाइट करके समस्या को हल कर सकते हैं. अन्यथा, आपको एक पेशेवर प्लंबर की मदद लेनी होगी.