इन तरीकों से फ्रिज हो जाएगा चुटकियों में चकाचक, फॉलो करें ये 5 Trick

Ritika
Sep 28, 2023

फ्रिज

फ्रिज आज के समय में एक जरुरी हिस्सा बन चुका है. फलों और सब्जियों और खाने को खराब होने से ये बचाता है.

कोनों कोनों में गंदगी जमा

लेकिन फ्रिज में कोनों कोनों में गंदगी जमा हो जाती है वो बीमारियों का डेरा भी बना लेती है.

फ्रिज मिनटों में चकाचक

आप कुछ तरीकों से अपने फ्रिज को साफ कर सकते हैं जिससे आपका फ्रिज मिनटों में चकाचक हो जाएगा.

क्लीनर का इस्तेमाल

फ्रिज को मिनटों में साफ करने के लिए आपको क्लीनर का इस्तेमाल करना चाहिए इससे गंदगी साफ हो जाती है.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा से भी काफी फ्रिज काफी चमक जाएगा. ऐसा नया खरीदा है.

डिटर्जेंट पाउडर

डिटर्जेंट पाउडर से भी आप अपने फ्रिज को बेहतर तरीके से साफ कर सकते हैं.

नींबू के रस

नींबू के रस से भी आपके फ्रिज से आ रही बदबू भी काफी हद तक कम हो जाती है.

कंपार्टमेंट को झाड़ लें

फ्रिज के हर कंपार्टमेंट को झाड़ लें इसमें काफी गंदगी जमी रहती है.

समय-समय पर साफ

अपने फ्रिज को आपको समय-समय पर साफ करना चाहिए इससे गदंगी जमा नहीं होगी.

VIEW ALL

Read Next Story